गट्टानी अध्यक्ष और तुरकिया बने मंत्री
मांडलगढ ( हलचल ) / माहेश्वरी युवा संगठन मांडलगढ़ के हुए चुनाव में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए नितीश गट्टानी, मंत्री हेमंत तुरकिया, उपाध्यक्ष मुकेश कास्ट एवं लोकेश नामधरणी, कोषाध्यक्ष शिव अठवानी, संगठन मंत्री दुर्गेश लड्ढा एवं सक्रिय सदस्य विशाल सोनी,अनुज लड्ढा,संदीप सोमानी, संगम भंडारी, दिलीप झंवर, लोकेश भंडारी, मनीष लड्ढा चुने गए ।
हेमंत तुरकिया ने बताया कि इस दौरान चुनाव अधिकारी गोवर्धन लाल झंवर, तहसील मंत्री मानसिंह मूंदड़ा,
मांडलगढ़ माहेश्वरी समाज अध्यक्ष ओम लड्ढा, मुरली मनोहर गट्टानी, गोपाल मूंदडा, निवर्तमान युवा अध्यक्ष विनोद सोनी,
माहेश्वरी युवा जिला प्रतिनिधि जीवन असावा, बसंत लड्डा आदि मौजूद थे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें