हमसफर एक्सप्रेस, कपलिंग टूटने से कोच छोड़ आगे निकला इंजन

सहरसा /सहरसा-मानसी रेलखंड पर 100 किमी की रफ्तार से दौड़ रही कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस धमारा कोपरिया स्टेशन के बीच बाल-बाल दुर्घटनाग्रस्त होने से सोमवार को बच गयी.


जानकारी के मुताबिक, चंपारण हमसफर एक्सप्रेस (15705) सोमवार की सुबह 10:00 बजे करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन से गुजरी थी. वहीं, जयनगर-कटिहार जानकी एक्सप्रेस (15284) धमारा घाट में खड़ी थी. करीब 10: बजकर 10 मिनट पर चंपारण हमसफर एक्सप्रेस कोपरिया स्टेशन से रन थ्रू निकली.


धमारा स्टेशन से करीब 2-3 किलोमीटर पहले एलसी नंबर 9सी के पास से जैसे ही चंपारण हमसफर एक्सप्रेस आगे की ओर निकली, इंजन और कोच के बीच का कपलिंग अचानक खुल गया. इससे रैक कुछ पीछे रह गया और इंजन करीब 200 मीटर आगे बढ़ गया.


बताया जाता है कि चंपारण हमसफर एक्सप्रेस में एयर ब्रेक सिस्टम होने की वजह से इंजन अचानक 200 मीटर आगे बढ़ कर कर रुक गयी. इसके बाद अविलंब कंट्रोल को सूचना दी गयी. इंजन को पीछे कर फिर से रैक को जोड़ा गया. इसके बाद चंपारण हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन किया गया. करीब 30 से 40 मिनट तक देरी हुई. वहीं, घटना को लेकर जानकी एक्सप्रेस एक घंटा विलंब हो गयी. अप और डाउन में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया था.


धमारा घाट के स्टेशन मास्टर दुर्बल राय ने बताया कि पूरी घटना की जानकारी आधिकारिक स्तर पर दे दी गयी है. कोई हताहत की सूचना नहीं है.


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत