हनुमान जयंति पर बालाजी को चढेगा स्वर्ण चोला, लगेगा पच्चीस सौ किलो काजू कतली का भोग


भीलवाड़ा (हलचल)। हनुमान जयंति पर दो दिवसीय कार्यक्रम संकट मोचन हनुमान मंदिर पर आयोजित किये जायेंगे। इस दौरान पच्चीस सौ किलो काजू कतली का भोग बालाजी को लगाये जाने के साथ ही स्वर्ण चोला जाएगा और भजन संध्या व सुन्दरकांड पाठ का आयोजन भी होगा। 
संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज ने हलचल को बताया कि हनुमान जयंति की पूर्व संध्या पर 7 अप्रैल को विशाल भजन संध्या आयोजित की गई है। भजन संध्या में बिहार के सरदार हरविंदर सिंह और फतिहाबाद हरियाणा की परविंदर पलक भजन प्रस्तुत करेगी। इस मौके पर विभिन्न संतों और महंतों को भी आमंत्रित किया गया है। 
महंत ने बताया कि इसी दिन बालाजी को स्वर्ण चोला चढ़ाया जाएगा जबकि हनुमान जयंति पर 12.15 बजे महाआरती होगी और केक काटने के साथ ही पच्चीस सौ किलो काजू कतली का भोग लगाया जाएगा। इसे प्रसाद के रूप में भक्तों को वितरित किया जाएगा। जबकि सायं श्रीराम मण्डल द्वारा संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन होगा। इसे लेकर तैयारियां शुरू की गई है। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार