कोरोना का कहर: नया रोगी नहीं आया सामने, पर क्वारंटाइन में बढ़ रही संख्या

भीलवाड़ा। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते भीलवाड़ा में पांचवें दिन भी कफ्र्यू जारी है। खुशी की खबर तो यह है कि कोई नया कोरोना पॉजीटिव सामने नहीं आया है लेकिन संदिग्ध व क्वारंटाइन मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। भीलवाड़ा में प्रशासन ने अब कफ्र्यू में सख्ती बरतनी शुरू कर दी है लकिन लोग फिर भी घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसके कारण आज पुलिस को सख्ती भी दिखानी पड़ी है लेकिन अब भी पुराने शहर के गली-मोहल्लों में घरों के बाहर और लोग दुकानें खोलकर बैठे हैं।
भीलवाड़ा में पिछले दो दिनों से कोरोना वायरस का कोई नया पॉजीटिव मरीज सामने नहीं आया है। अभी तक 263 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें से 152 की रिपोर्ट आ गई हैं, जिनमें 13 पॉजीटिव हैं जबकि 139 नेगेटिव पाए गए हैं जबकि 111 की रिपोर्ट आनी बाकी है। वहीं क्वारंटाइन के 4 स्थानों पर 144 रोगियों को आइसोलेट किया हुआ है जबकि कुछ मरीजों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है।
चिकित्सा महकमे के सीएमएचओ डॉ. मुश्ताक खान और पीएमओ डॉ. अरूण गौड़ इस प्रयास में लगे हैं कि किसी तरह इस रोग से पीडि़त मरीजों के उपचार में कोई कमी नहीं रहे। जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट का कहना है कि कोरोना वायरस को लेकर चिकित्सा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। कलेक्टर ने कहा कि लोगों को डरने की नहीं बल्कि हौंसले के साथ इसका मुकाबला करना है। लोग घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
कफ्र्यू के पांचवें दिन आज शहर के बाजारों में आज पूरी तरह सन्नाटा पसरा था। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड भी सूने पड़े थे। रेलवे स्टेशन पर साइकिल स्टैंड पर एक युवक वाहनों की चौकसी के लिए बैठा था। उसने भी लोगों से घरों में रहने की अपील की है।   


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार