कोरोना मामले में आशा सहयोगिनी की हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस,

राजसमन्द (राव दिलीप सिंह )जिले के आमेट ,ब्लॉक के समस्त आंगनवाड़ी मैं कार्यरत आशा सहयोगिनी की सीएमएचओ डॉक्टर जेपी बुनकर के दिशा निर्देश में पंचायत समिति वीसी रूम में आशा सहयोगिनियों ने कॉन्फ्रेंस की । सीएमएचओ के निर्देश पर राजसमंद से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कोरोना वायरस के जिला प्रशिक्षक डॉ अनुराग शर्मा,डॉ राजकुमार खोलिया,आशा कॉर्डिनेटर हरिशंकर द्वारा इन आशा सहयोगिनी से आने वाले दिनों क्षेत्र में कोरोना वायरस नहीं फैले इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वीडियो कांफ्रेंस के जरिए डॉ अनुराग शर्मा ने आशा सहयोगिनियों से अपील की आपके द्वारा क्षेत्र में कहीं पर भी इस तरह से किसी भी मरीज की सूचना मिले या दिखे तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर इसकी सूचना दें या जिला चिकित्सा अधिकारी को सूचित करें। ऐसे मरीजों से किस तरह से अन्य स्वस्थ व्यक्ति को बचाया जा सके इसके लिए डॉक्टर शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस से अनावश्यक भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। सावधानियों  से बचाव करना आसान रहेगा।कोरोना वायरस के उपचार हेतु कोई दवाई नहीं होने की वजह से सिर्फ लक्षणों के आधार पर इसका उपचार किया जा रहा है। आशा सहयोगिनियों से अपील की जाती है वह अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करते हुए बताये की बुखार या सर्दी से पीड़ित किसी भी मरीज के खांसते छींकते समय मुंह पर रुमाल अवश्य रखें।खाना खाने से पहले या बाद में नाक कान मुंह को छूने से पहले और बाद में अपने हाथों को अल्कोहल युक्त पानी,साबुन या डेटोल से अच्छी तरह आधे मिनिट तक धोएं,भूखे पेट ना रहे,अधिक मात्रा में तरल पदार्थ व पौष्टिक आहार का सेवन करें। भीड़-भाड़ पहले इलाके में जाने से बचे और बिना चिकित्सीय परामर्श से कोई भी दवाई ना लें।वीडियो कांफ्रेस के समय ललिता वैष्णव सुपरवाइजर ,सुनीता चौधरी, अनिता कुमारी,मंजू धायल एएनएम सहित ब्लॉक की सभी आशा सहयोगिनी उपस्थित रही


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार