कोरोना वायरस: भीलवाड़ा में छह पॉजीटिव मिले

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा शहर मे कोरोना वायरस (कोविड-19) ने एक साथ 6 जनों को अपनी चपेट में ले, कोरोना के आगमन की दस्तक दे दी है। इसमें शहर के बांगड़ चिकित्सालय के तीन डॉक्टर व तीन कर्मचारी शामिल हैं। इसके अलावा इसी अस्पताल के 18 चिकत्सकों व कर्मचारियों को महात्मा गांधी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है और बांगड़ अस्पताल के 253 कर्मियों का होम आइसोलेशन रखा गया है। बांगड़ अस्पताल की एक किमी की परिधि के सभी घरों में जाकर प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है।
जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने बताया कि भीलवाड़ा में कफ्र्यू लगा दिया है और जिले की सीमा सील कर दी है। बांगड़ अस्पताल में पिछले दिनों इलाज के लिए 5800 से अधिक मरीज एवं उनसे मिलने आने वाले व उनके परिवार की जांच की जायेगी। भीलवाड़ा जिले में निजी एवम रोडवेज बस का आगमन बन्द कर दिया गया है। आवश्यक इलाज तथा कार्य के लिए जिले से बाहर जाने वालों व आने वालों के लिए वरिष्ठ डॉक्टर द्वारा जारी कोरोना वायरस पीडि़त नहीं होने का सर्टिफिकेट साथ रखना होगा। 
जिला कलेक्टर ने बताया कि भीलवाड़ा शहर की सभी औद्योगिक इकाइयों को अगले आदेश तक के लिए बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
कलेक्टर ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं- दूध, सब्जी व अन्य खाद्य सामग्री की सप्लाई उपभोक्ता भंडार की ओर से कॉलोनियों में जाकर उपलब्ध कराई जाएगी। पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर, गैस एजेंसी व बैंकों को बंद से मुक्त रखा गया है।


 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार