कोरोना वायरस महामारी घोषित, डॉक्टरों को दिया प्रशिक्षण
भीलवाड़ा (संपत माली)। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चिकित्सा विभाग की ओर से महात्मा गांधी अस्पताल के आईएमए हॉल में शनिवार को डॉक्टर्स की बैठक आयोजित की गई।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि कोरोना वायरस को डब्ल्यूएचओ ने महामारी घोषित कर दिया है और दुनियाभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। महात्मा गांधी अस्पताल में बैठक बुलाई गई, जिसमें जिलेभर के 100 मेडिकल व पैरामेडिकल डॉक्टर भाग ले रहे हैं। इसमें उन्हें कोरोना वायरस के बारे में लोगों को जागरूक करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। डॉ. चावला ने बताया कि प्रशिक्षण में बताया गया कि लोग डरे हुए हैं और कोरोना के बारे में जागरूक करने के लिए जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि किस तरह लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचने के तरीकों की जानकारी देने का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा एएनएम, नर्सिंग स्टाफ व आशा सहयोगिनियों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के तरीकों की जानकारी दे सकें।
ये दी जानकारी
कोरोना वायरस से बचाव के तरीकों सहित विदेश से आने वाले यात्रियों को घर में 14 दिन के लिए अलग से रखने की सलाह दी गई। विदेश से लौटने वालों को चिकित्सा विभाग को जानकारी देनी चाहिए। बाहर से आने वाले लोगों की देखरेख चिकित्सा स्टाफ की मौजूदगी में करने की व्यवस्था की गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें