कोरोना वायरस संदिग्ध की मौत से हड़कंप, देश में मरीजों की संख्या 60 पर पहुंची

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस की चपेट में 60 लोग आ गए हैं। वहीं पूरी दुनिया में 1,10,000 लोग इससे पीड़ित हैं। कोरोनावायरस ने अब तक 4011 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। चीन में मरने वालों की संख्या 3158 हो गई हैं। चीन के बाद सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं, यहां 631 लोग मौत के मुंह में समा गए हैं।
-कर्नाटक में एक 76 साल के शख्स की मौत हो गई है। इस शख्स को संदिग्ध रूप से कोरोना वायरस था। सरकार ने यह जानकारी दी। फिलहाल संदिग्ध की फाइनल रिपोर्ट नहीं आई है। इसके आने पर पता चलेगा कि शख्स को कोरोना है या नहीं।
- स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 8 केरल, एक राजस्थान और एक मामला दिल्ली में सामने आया है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 60 हो गई है।
-कोरोना वायरस का खौफ इस कदर है कि जम्मू-कश्मीर में प्राइमरी स्कूल, सिनेमा हॉल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के आदेश प्रदान सरकार ने जम्मू के 5 जिलों (जम्मू, सांबा, कठुआ, रईसी और उधमपुर) के लिए यह फैसला लिया है।छइसके तहत 31 मार्च तक स्कूल, सिनेमा हॉल और आंगनबाड़ी बंद रहेंगे।
-कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए इटली से केरल पहुंचे 42 लोगों को एयरपोर्ट से सीधे अस्पताल भेज दिया गया। यह सभी लोग केरल के ही रहने वाले हैं, इन लोगों का टेस्ट किया जा रहा है।
महाराष्ट्र के पुणे में दो लोगों के मंगलवार शाम को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि दोनों मरीज हाल में दुबई से भारत आए थे। पुणे नगर निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रामचंद्र हंकरे ने बताया कि दुबई की यात्रा कर आए एक पुरुष और महिला के नमूनों की जांच में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत