कोरोना वायरस से बचाव का संदेश चलने से फोन के उपभोक्ता परेशान

भीलवाड़ा (हलचल)। चीन में फैला कोरोना वायरस कई जानें ले चुका है और विश्व के 95 देशों में फैल चुका है। इस वायरस की दहशत हर जगह देखी जा रही है और लोग सतर्क हैं। यह अच्छी बात है कि टेलाकॉम कंपनियों को सरकार ने निर्देश देकर फोन की रिंगटोन बजने से पहले फोन करने वाले उपभोक्ताओं को 30 सेकंड तक कोरोना वायरस से बचाव के तरीकों का प्रचार करने को कहा है।
इसके बाद से हर फोन कॉल पर रिंग जाने से पहले फोन करने वाले व्यक्ति को 30 सेकंड का मैसेज सुनना पड़ रहा है। इसके बाद अगला उपभोक्ता व्यस्त है तो फोन करने वाले को री डायल करने पर फिर वहीं संदेश सुनना पड़ता है और उसके बाद रिंग जाती है। यह संदेश उन लोगों की जान पर भारी पड़ सकता है जो किसी आपताकाल में फंस गए हों। घटना-दुर्घटना के बाद अगर पुलिस, अस्पताल व एंबुलेंस को फोन किया जाए तो भी कोरोना वायरस का संदेश सुनने के बाद फोन की रिंग सुनाई देगी और बिजी होने की स्थिति में दुबारा कॉल करने पर फिर संदेश सुनना पड़ेगा और फिर रिंग जाएगी।
इस स्थिति में यदि कोई इमरजेंसी या बड़ी घटना हो जाए तो शायद पीडि़त लोगों को समय पर सहायता नहीं मिल सके और उनका जीवन संकट में पड़ सकता है। सरकार के इस फैसले पर कई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, वहीं सोशल मीडिया पर इसका मजाक उड़ाया जा रहा है।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार