कोरोना वायरस व ओवर क्राउडिंग के चलते 108 कैदी स्थानांतरित
भीलवाड़ा। कोरोना वायरस व ओवर क्राउडिंग के चलते 108 कैदियों को स्थानांतरित किया गया है।
जेल अधीक्षक भैरूसिंह राठौड़ ने बताया कि डीजीपी के आदेशों की अनुपालना में कोरोना वायरस व ओवर क्राउडिंग को देखते हुए भीलवाड़ा जिला जेल से 88 कैदियों को सालावास (दौसा) जेल में स्थानांतरित किया गया है। उल्लेखनीय है कि जेल में 306 कैदी हैं जिससे ओवर क्राउडिंग व कोरोना के संक्रमण की आशंका बढ़ गई थी। इनमें से 88 कैदियों को दौसा के सालावास स्थित जेल में स्थानांतरित किया गया है। इन कैदियों को आज सुबह 11.15 बजे तीन बसों से हथियारबंद पुलिसकर्मियों के साथ रवाना किया गया। वहीं गुलाबपुरा सब जेल के 45 में से 20 कैदियों को गंगापुर सब जेल में स्थानांतरित किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें