लोग मेलों व भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे-जिला कलेक्टर भट्ट

भीलवाडा (हलचल)  कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने जिलेवासियों से अपील की है कि आमजन कोरोना वायरस को लेकर गंभीरता बरते और मेले, सार्वजनिक स्थलों एवं अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे। साथ हीं आमजन में कोरोना वायरस के भय को कम करने के लिए चिकित्सा विभाग स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीमें गठित कर जिले के प्रत्येक परिवार एवं प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग करने के चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये।
           जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने इस संबंध में एडवाईजरी जारी कर कहा कि कोरोना वायरस के बचाव के संबंध में ग्राम व ग्राम पंचायत स्तर पर नागरिकों को बचाव, सावधानी के संबंध में आपसी समझाईस के माध्यम से प्रचार सामग्री वितरण कर जागरूकता पैदा करने की जरूरत है। जिले का प्रत्येक व्यक्ति इस रोग के बचाव से जागरूक हो जायेगा तो हम इस वायरस का मुकाबला करने में सक्षम होगें। सरकार का प्रयास है कि मेलों एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन पर किसी तरह की रोक न लगाकर स्थानीय स्तर पर जागरूक किया जाये ताकि वे भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे।
            मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुस्ताक खान ने जिले के समस्त चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में संदिग्ध रोगियों की पहचान करने के लिए चिकित्सकीय टीमें गठित कर घर-घर जाकर सर्वे करे और संदिग्ध रोगी पाए जाने पर एकजुट टीम प्रयास, निरन्तर माॅनिटरिंग के प्रबंधन से कोरोना पर नियंत्राण स्थापित करने हेतु चिकित्सा विभाग मुश्तैदी से कार्य करें। इसके लिए उन्होंने रेलवे स्टेशनों, बस स्टेण्ड व होटलों आदि पर पर रोगियों को चिन्ह्ति करने के निर्देश दिये साथ हीं इसकी नियमित माॅनिटरिंग व रिपोर्ट करने को भी कहा।


जिले के केमिस्ट एसोसिएशन की सीएमएचओ चैम्बर में हुई बैठक -


 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व सहायक औषधि नियंत्राक अधिकारी के तत्वावधान में जिला कलेक्टर द्वारा जारी की गई एडवाजरी के क्रम में मंगलवार को सीएमएचओ कार्यालय में केमिस्ट एसोसिएशन भीलवाडा के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कोरोना को लेकर जिले में की जा रही प्रयासों व गतिविधियों पर चर्चा करते हुए जिले के सभी मेडिकल पर आईईसी लगाने के निर्देश केमिस्टों को दिये। इस दौरान बैठक में जिले के केमिस्टों को कोरोना वायरस के बचाव व रोकथाम के संबंध में तैयार प्रचार सामग्री पोस्टर, बैनर व पम्पलेट्स उपलब्ध कराये।
उन्होंने बताया कि मास्क एवं सेनीटाईजर को आवश्यक वस्तु अधिनियम में शामिल किया गया है साथ हीं इनकी अवैध बिक्री, कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान बैठक में जिले के समस्त केमिस्ट एसोसिएशन ने इनकी अवैध बिक्री करने वालों पर कार्रवाई करने के साथ हीं मास्क एवं रेट की प्रतिदिन दुकान पर डिस्प्ले करने की सहमति भी दी। जिले में कोरोना से संबंधित कोई भी व्यक्ति जिला स्तर पर स्थापित नियंत्राण कक्ष के दूरभाष नम्बर 01482-233030 व चिकित्सा विभाग के दूरभाष नम्बर 01482-232643 पर आवश्यक सूचना एवं जानकारी प्राप्त की जा सकती है।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज