लोकसभा में रेल मंत्रालय से संबंधित अनुदान मांगे पारित
नई दिल्ली, संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण जारी है। लोकसभा में शुक्रवार को रेल मंत्रालय से संबंधित अनुदान मांगे पारित हुई। उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में लगे नागरिकता संशोधन कानून विरोधी पोस्टरों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है। साथ ही कांग्रेस सांसद रेवनाथ रेड्डी की गिरफ्तारी को लेकर भी स्थगन प्रस्ताव दिया है।
संसद पहुंची केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने आज कहा, 'जब हम लोगों को कह रहे हैं कि भीड़ एकत्रित न हो तो सबसे ज्यादा लोग तो यहीं(संसद) में जमा होते हैं। यहां देश के कोने-कोने से लोग आते हैं, पास-पास बैठते हैं इसलिए मेरे अनुसार, इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए सत्र की अवधि घटानी पड़े तो भी सरकार को कार्यवाही रोकने का फैसला लेना चाहिए।
बता दें कि 17 मार्च को संसद के लाइब्रेरी भवन में भाजपा संसदीय दल की बैठक आयोजित की गई है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने लोकसभा सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। इसके अनुसार 16 मार्च, सोमवार को सभी भाजपा सांसदों को संसद में आना अनिवार्य है।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता हेमा मालिनी ने संसद में आज कोरोना वायरस के संक्रमण के लिए लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा, 'कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आप कहीं बाहर घूमने न जाएं, इस पर ज्यादा ध्यान दें। इसे मज़ाक में न ले क्योंकि मैंने व्हाट्सएप पर देखा है कई लोग कोरोना का मज़ाक बना रहे हैं। इसलिए आप इसे गंभीरता से लें। भारत और विदेश (लंदन) में मेरे कई शो शेड्यूल थे लेकिन मैंने सब रद कर दिए।'
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें