महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज करेंगे रामलला के दर्शन
अयोध्या। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन करेंगे। यह दौरा पदभार संभालने के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रामलला के दर्शन के बाद उनका सरयू नदी के किनारे होने वाली आरती में शामिल होने का कार्यक्रम था, लेकिन वह न तो सरयू आरती करेंगे न ही किसी प्रकार की जनसभा होगी। कोरोना वायरस के कारण दोनों कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे और पुत्र व मंत्री आदित्य ठाकरे के भी आने की संभावना है।
आपको बताते जाए कि इससे पहले उद्धव ठाकरे के दौरे से पहले शिवसैनिक बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंचने लगे हैं। शिव सैनिकों लेकर एक विशेष रेलगाड़ी शुक्रवार शाम मुंबई से अयोध्या पहुंचीं। वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों से भी शिव सैनिक अयोध्या पहुंच गए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें