महंत बाबूगिरी महाराज को ओढ़ाई महंताई की चादर
भीलवाड़ा (हलचल)। संकटमोचन हनुमान मंदिर के महंत अब सांवरिया हनुमान मंदिर के महंत भी घोषित कर दिए गए हैं। उन्हें आज सांवरिया हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा के बाद कार्यक्रम में आए साधु-संतों व महंतों की ओर से महंताई की चादर ओढ़ाई गई।
ढोल-नगाड़ों के बीच साधु-संतों और महंतों की ओर से संकटमोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज को महंताई की चादर ओढ़ाई गई। उल्लेखनीय है कि महंत बाबूगिरी महाराज के प्रयासों से ही मंगलपुरा स्थित हाथीभाटा आश्रम में चार साल से रखी लेटे हुए हनुमान की 28 फीट की प्रतिमा को प्रयागराज यात्रा करा गंगा स्नान के बाद आज कारोई में प्राण प्रतिष्ठा कराई गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें