महेश शिक्षा सदन उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव व पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित

भीलवाड़ा हलचल श्रीमहेश शिक्षा सदन उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव व पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि श्री महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओम नाराणीवाल व सचिव राजेंद्र कचोलिया कार्यक्रम अध्यक्ष तथा विशिष्ट अतिथि राजेश बाहेती कोषाध्यक्ष श्री महेश सेवा समिति ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम संस्था प्रधान प्रहलादराय चेचानी ने सभी आगंतुक अतिथियों का तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत किया ।तत्पश्चात संस्था प्रधान ने वर्ष भर का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें वर्ष भर में हुए विभिन्न कार्यक्रमों का उल्लेख किया गया । इस समारोह का विशिष्ट कार्यक्रम  रंगीला राजस्थान प्रस्तुत किया गया। जिसमें राजस्थान का इतिहास व राज्य की प्रमुख संस्कृति व राजस्थान का प्रमुख नृत्य घूमर व कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर साहित्यिक व सांस्कृतिक सप्ताह की कुछ झलकियां कविता पाठ, संगीत, अंग्रेजी कविता पाठ व एकल नृत्य के रूप में प्रस्तुत की गई । मुख्य अतिथि ने आठवीं व पांचवी बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी गई और कहां की कोशिश करते करने वालों की कभी हार नहीं होती है । समारोह के अध्यक्षता कर रहे राजेंद्र कचोलिया ने सबको आशीर्वाद देते हुए सबकी सफलता की कामना की गई । वर्ष पर्यन्त हुई प्रतियोगिताओं के पुरस्कार अतिथियों द्वारा प्रदान किए गये। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल जागेटिया, सत्यनारायण मूंदड़ा तथा सह सचिव प्रह्लाद राय हींगड़ संचालक सदस्य सुरेश काबरा उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत