<no title>किसी को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा

भीलवाड़ा ।

जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप लॉक डाउन और कर्फ्यू की स्थिति में किसी को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने खाद्य सामग्री के पैकेट तैयार करवाए हैं जिसमें भोजन तैयार करने के लिए 5 से 6 दिन के लिए पर्याप्त की आवश्यक कच्ची सामग्री है। इसे गरीब तबके के लोगों, कच्ची बस्तियों और अन्यत्र रहने वाले जरुरतमंदों को निशुल्क वितरित किया जाएगा। उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में इस सुविधा को बढाया जाएगा। जिस भी जरुरतमंद को खाद्य सामग्री की आवश्यकता हो वह उनसे सम्पर्क कर प्राप्त कर सकेगा।  अलावा उपभोक्ता भंडार की ओर से आवश्यक सामग्री विक्रय हेतु उपलब्ध करवाने की व्यवस्था भी की गई है। जिला परिषद सीईओ की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई जो दैनिक उपयोग की वस्तुएं वार्ड पार्षदों व नगर निगम कार्मिकों के सहयोग से जोन एवं रूट चार्ट बनाकर विक्रय हेतु उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेगी।
दानदाता वस्तुओं का कर सकते हैं दान
जिला कलक्टर ने बताया कि आपदा के इस समय कोई भी व्यक्ति अपनी स्वैच्छा से खाद्य सामग्री दान कर सकते हैं। इसके लिए जिला रसद अधिकारी को अधिकृत किया गया है। यह सामग्री जिला रसद कार्यालय में उपलब्ध करवाई जा सकती है जहां से जरुरतमंदों को वितरित की जाएगी।  


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार