प्रत्येक माह ई-मित्र प्लस मशीनों के माध्यम से जिला कलक्टर सुनेंगे ग्राम वासियों की समस्या

 चित्तौड़गढ़/ जिला कलक्टर चेतन देवड़ा द्वारा शुक्रवार सायं 5.00 बजे पंचायत समिति डूंगला के वीसी कक्ष में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं, परियोजनाओं आदि की क्रियान्विति के संबंध में ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत कार्मिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई। इस वीसी में ग्राम पंचायतों से आवास, नरेगा, पेंशन, पालनहार, श्रम विभाग इत्यादि से जुड़ी योजनाओं के विषय में चर्चा की गई। मुख्य रूप से ई-मित्र प्लस मशीनों के विषय में जिला कलक्टर ने सभी ग्राम पंचायतों में सरपंच, रोजगार सहायक, ग्राम सेवक, प्रिंसिपल व अन्य ग्राम वासियों से बातचीत की व
    इन मशीनों से क्या कार्य लिया जाता है उस पर विस्तार से चर्चा की। डूंगला पंचायत समिति ने बताया कि गांव में नाली व रोड की समस्याएं हैं जिस पर जिला कलक्टर ने प्रस्ताव भेजकर नरेगा से स्वीकृत कराने की बात कही व प्रिंसिपल ने स्कूल में प्रार्थना हॉल न होने की बात की जिसे जिला कलेक्टर ने तुरंत दूर करने का आश्वासन दिया।
    इसी प्रकार चिकारड़ा और ईडरा ग्राम पंचायत से भी बात की गई। पालोद में पानी की समस्या व पानी के हैंडपंप सूखने की जानकारी जिला कलक्टर को दी गई। देलवास में श्मशान वाले रास्ते की समस्या व विद्यालय की बाउंड्री वॉल ना होने की समस्या पर जिला कलेक्टर ने तुरंत कार्यवाही करने का भरोसा दिया। 
    जिला कलक्टर ने ई-मित्र प्लस मशीनों से जो भी काम ग्राम पंचायतों में लिया जा रहा है उसकी लिस्ट को ईमित्र प्लस मशीन इंस्टॉलेशन के बाहर लगवाने के निर्देश दिए ताकि जनता इसके लाभ जान सके। उन्होंने कहा कि ग्राम सेवक मशीनों को सुबह-सुबह चालू कर दें ताकि इस से काम लिया जा सके।
    ई मित्र प्लस मशीन से जो काम लिया जाता है व ग्राम से जुड़ी समस्याओं पर हर महीने जिला कलक्टर ईमित्र प्लस मशीन के माध्यम से बातचीत करेंगे । इस वीसी में पंचायत समिति डूंगला के वीसी कक्ष में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार कलाल सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।
    इस वीसी में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ब्लॉक तथा ग्राम स्तरीय अधिकारी राजीव गांधी सेवा केंद्र पर उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत