प्रयागराज से बालाजी की प्रतिमा पहुंची भीलवाड़ा
भीलवाड़ा (हलचल)। 26 दिन बाद प्रयागराज यात्रा से हनुमान जी की प्रतिमा आज भीलवाड़ा पहुंची। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। इस प्रतिमा की स्थापना 11 मार्च को तय की गई है।
पोस्ट ऑफिस के निकट संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज के सानिध्य में 9 फरवरी को संकट मोचन हनुमान मंदिर से प्रारम्भ हुई 28 फीट ऊंचे व 64 टन वजनी हनुमान जी की प्रयागराज यात्रा 26 दिन बाद आज भीलवाड़ा लौटी है। प्रयागराज में हनुमान जी की प्रतिमा का गंगा जल से अभिषेक कराया गया। यात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने इस विशालकाय प्रतिमा को अपने यहां स्थापित करने की मांग भी रखी है। लेकिन महंत बाबूगिरी महाराज मानस उदयपुर रोड पर इस प्रतिमा को स्थापित करना है। यात्रा के आज भीलवाड़ा पहुंचने पर मंदिर के भक्त और श्रद्धालु जोधड़ास चौराहे पर पहुंचे जहां से प्रतिमा को पटरी पार कालिका माता मंदिर ले जाया गया है। इस मौके पर आज मंदिर पर छप्पनभोग लगाया जाएगा। वहीं रात्रि में संगीतमय सुन्दरकांड पाठ का आयोजन भी होगा।
महंत बाबूगिरी महाराज ने बताया कि प्रतिमा की स्थापना को लेकर स्थान तय करने पर शनिवार को विचार किया जाएगा और मौका देखने के बाद स्थान का चयन किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, भीलवाड़ा हलचल के सीईओ राजकुमार माली, राधेश्याम सोमानी, अनिल मलिक सहित कई भक्तगण मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें