सांवरिया बालाजी का हुआ अभिषेक, प्राण प्रतिष्ठा व महंताई कल


भीलवाड़ा। चार साल बाद प्रयागराज यात्रा के दौरान गंगा स्नान कर भीलवाड़ा लौटी लेटे हुए हनुमानजी की विशाल प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा बुधवार सुबह 11.15 बजे कारोई में होगी। 21 पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही संकटमोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज को महंताई की चादर ओढ़ाई जाएगी।
चार साल पूर्व दौसा के सिकंदरा कस्बे से लाई गई हनुमानजी की विशाल प्रतिमा को मंगलपुरा स्थित हाथीभाटा आश्रम में रखा गया था। नौ फरवरी को भीलवाड़ा से प्रयागराज की यात्रा शुरू हुई। ट्रोले पर प्रतिमा को प्रयागराज ले जाया गया और गंगा स्नान के बाद भीलवाड़ा लौटने के बाद प्राण प्रतिष्ठा स्थल पर ले जाया गया है। लेटे हुए हनुमान की यह प्रतिमा भीलवाड़ा में पहली इतनी विशाल प्रतिमा है। प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा लेटे हुए स्वरूप में ही की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व मंगलवार को पंडित देवेंद्र आदि ने हवन के बाद प्रतिमा का महाभिषेक किया।
प्राण प्रतिष्ठा बुधवार को
भीलवाड़ा-उदयपुर मार्ग पर कारोई तहसील के निकट पहाड़ी की तलहटी में लेटे सांवरिया हनुमानजी की प्राण प्रतिष्ठा बुधवार को सुबह 11.15 बजे 21 पंडितों द्वारा कराई जाएगी। इस प्रतिमा की स्थापना को लेकर आसपास के क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है वहीं यह मंदिर भीलवाड़ा और उदयपुर से आने वाले लोगों की श्रद्धा का केंद्र बनेगा।
महंत बाबूगिरी की इच्छा है कि यहां सांवरिया हनुमान का विशाल मंदिर बनें। इसके प्रयास भी उन्होंने शुरू कर दिए हैं।
महंताई की चादर
संकटमोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज को सांवरिया हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर ही महंताई की चादर ओढ़ाई जाएगी। कार्यक्रम में शहर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र के संत-महंत शामिल होंगे।
भंडारा भी...
सांवरिया लेटे हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भंडारे का आयोजन भी रखा गया है। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 
    


 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार