समझाइश के प्रयास बेअसर, अब सख्ती से पेश आ रही पुलिस, अस्पताल जा रहा युवक भी हुआ शिकार

भीलवाड़ा हलचल। कोराना वायरस के बढ़ते संक्रमण खतरे को देखते हुये लगाया गया जनता कफ्र्यू और पुलिस प्रशासन की समझाइश के बावजूद लोग सड़कों पर घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसे लेकर पुलिस अब सख्त होने लगी है। शनिवार को बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों को पुलिस के डंडों का सामना भी करना पड़ा। इसे लेकर पुलिस के प्रति लोगों ने नाराजगी भी जाहिर की है।
भीलवाड़ा में 11 मरीजों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी यहां के लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जबकि बीमारी फैले नहीं, इसके लिए पुलिस प्रशासन लगातार समझाइश कर लोगों को घरों में रहने की अपील कर रहा है। लोगों को घरों में रखने के लिए जनता कफ्र्यू भी लगाया गया। इन सब के बावजूद लोग कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और सड़कों में घूम रहे हैं। ऐसे में पुलिस भी ऐसे लोगों के प्रति सख्त हो गई। बेवजह सड़कों पर निकलने वाले लोगों पर पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी और इसी के चलते आज कई लोग पुलिस के हाथों पिट भी चुके हैं। ऐसे ही एक युवक के परिजनों का आरोप है कि भीलवाड़ा में संक्रमित पाये गये एक डॉक्टर के रिश्तेदार के यहां युवक रात में चार दिन रहा। इसके चलते आज चिकित्सा विभाग की टीम युवक के घर आई। युवक को जांच के लिए अस्पताल बुलाया। युवक घर से अस्पताल जा रहा था, तभी जेल तिराहे पर पुलिसकर्मियों ने युवक को रोककर पीट दिया। बाद में चिकित्सा टीम को जेल तिराहा बुलाया। टीम वहां पहुंची और युवक को अपने साथ अस्पताल ले गई।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत