सिंधुनगर में अवैध निर्माण होंगे सीज, अब मुकदमे की कार्यवाही भी: आयुक्त मीणा

भीलवाड़ा (विजय गढ़वाल)। नगर परिषद अब सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सामान जब्ती की कार्यवाही नहीं बल्कि पुलिस में भी मामला दर्ज करवाएगी वहीं सिंधु नगर में बार-बार नोटिस देने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं रोकने पर सीज की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
आयुक्त नारायणलाल मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों के बाद भूमाफियाओं की पहचान का कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ अब सामान जब्ती के साथ ही पुलिस कार्यवाही करते हुए नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 245 के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और इसके लिए सभी शाखा प्रभारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।
मीणा ने बताया कि सिंधुनगर में अवैध निर्माण को लेकर उन्होंने मौका-मुआयना किया है और काम बंद करने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद निर्माण कार्य जारी रहने को लेकर अब इस क्षेत्र के चार निर्माण कार्यों को सीज करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके लिए पुलिस फोर्स मांगी गई है।
हरिशेवा के निकट अब नहीं होगा सड़क मार्ग अवरुद्ध
नगर परिषद आयुक्त मीणा ने कहा है कि बार-बार अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज हरिशेवा धाम के बाहर सड़क पर भट्टियां लगाकर यातायात अवरुद्ध करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई है और चेतावनी दी गई है कि अगर फिर अतिक्रमण किया गया तो मामला दर्ज कराया जाएगा। इसी तरह बड़ला चौराहा क्षेत्र में भी अतिक्रमण व अवैध निर्माण हटाया गया।    


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार