सूनी-सूनी सड़कें, ट्रेनें रद्द, शाम 5 बजे  वायरस से सुरक्षा करने वालों को लोग कहेंगे- शुक्रिया


भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में रविवार की सुबह जनता कफ्र्यू के साथ हुई है। 11 बजे तक 4 घंटे गुजर गए। माहौल सूनसान और सड़कें खाली हैं। शहर ही नहीं, बल्कि जिले के कस्बों में सब जगह एक जैसे हालात हैं। लोग घरों में हैं। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर लॉक डाउन है। बसों का संचालन भी बंद है। ट्रेन यातायात ठप है। जनता कफ्र्यू फिलहाल पूरी तरह से असरदार है। जो यात्री जहां हैं, वहीं ठहरे हुए हैं अन्य लोग भी अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। शहर में घरेलु काम करने वाले आज नहीं आए। उन्हें पहले ही मना कर दिया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की थी कि एक दिन घर पर रहकर कोरोनावायरस से निपटने में सहयोग करें। 
 प्रधानमंत्री ने 19 मार्च को देश के नाम संबोधन में जनता कफ्र्यू का आह्वान किया था। इसके बाद शनिवार रात प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएमआर में बैठक बुलाकर प्रदेशभर में लॉक डाउन की घोषणा की। इसके तहत रोडवेज, निजी बसों का संचालन व सभी सरकारी दफ्तर 31 मार्च तक बंद कर दिये गये। 
उधर, प्रधानमंत्री के  लोगों से सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक अपने घरों में रहने की अपील को लेकर सभी लोग घरों में कैद हैं। बाजार में सन्नाटा पसरा है। चिकित्सा टीमें घर-घर सर्वे कर रही है। बसों व ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया। दो ट्रेनें रनिंग में है। इनमें से एक बांद्रा एक्सप्रेस दोपहर पौने तीन बजे, जबकि हैदराबाद एक्सप्रेस रात साढ़े बारह बजे भीलवाड़ा पहुंचेंगी। इससे पहले सुबह चेतक एक्सप्रेस दिल्ली से भीलवाड़ा पहुंची। इसके बाद रेलवे स्टेशन पर लॉक डाउन कर दिया गया। लॉक डाउन के चलते शहर के साथ ही जिले के गंगापुर, रायपुर, मांडल, करेड़ा, बागौर, शंभुगढ़, आसींद, गुलाबपुरा, रायला, फूलिया, शाहपुरा, जहाजपुर, शक्करगढ़, बिजौलियां, मांडलगढ़, बीगोद, बड़लियास, कोटड़ी, काछोला, पारोली, हमीरगढ़ सहित अन्य कस्बे में भी अधिकांश लोग घरों में कैद है। 
शाम पांच बजे जतायेंगे आभार 
प्रधानमंत्री ने  देशवासियों से अपील की है कि वे डॉक्टरों, चिकित्सा के पेशे में लगे लोगों, साफ-सफाई में लगे लोगों को उनकी सेवाओं के लिए जनता कफ्र्यू के दौरान शाम पांच बजे धन्यवाद दें। लोग अपने घरों की बालकनी, घर के दरवाजे पर खड़े होकर पांच मिनट तक ताली बजाकर, घंटी बजाकर, थाली बजाकर अतिआवश्यक सेवाओं में लगे लोगों के प्रति आभार जताएं। इसे लेकर जनता शाम 5 बजे आभार व्यक्त करेंगी। 


सूना-सूना रेलवे स्टेशन और बस अड्डा 
कोरोनावायरस को देखते हुए अजमेर मंडल की कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।  इसके चलते डीआरएम ने आदेश जारी कर भीलवाड़ा स्टेशन लॉक डाउन करने के आदेश दिये थे। इसी की पालना में सुबह साढ़े तीन बजे स्टेशन अधीक्षक राधेश्याम शर्मा, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रभारी व सहायक मंडल अधिकारी स्टेशन पहुंचे। इन अधिकारियों ने स्टेशन को लॉक कर दिया। इसके चलते बुकिंग कार्यालय, प्लेटफार्म, कैंटीन, सर्कूलेटिंग एरिया जो हमेशा ही भीड़ से भरा रहता है, वहां सन्नाटा पसर गया।  जनता कफ्र्यू से पहले निकल चुकी गाडिय़ों बंाद्रा व हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन ही भीलवाड़ा स्टेशन आयेगी।  


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार