Video आईडीबीआई का एटीएम तोड़ा, कैश नहीं ले जा पाये बदमाश, बचे 22 लाख रुपये


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल/ अनिल मलिक। भीलवाड़ा जिले में एक के बाद एक एटीएम तोडऩे की लगातार वारदातों के बावजूद पुलिस और बैंक प्रबंधन के एटीएम की सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं किये। ऐसे में एक बार फिर बदमाशों ने एक और एटीएम तोड़ दिया, लेकिन वे, अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके, जिससे बैंक के करीब 22 लाख रुपये बच गये। वारदात चित्तौडग़ढ़ हाइवे स्थित एटीएम में हुई।  


हमीरगढ़ पुलिस के अनुसार, चित्तौडग़ढ़ हाइवे पर बीएसएल फैक्ट्री के पास आईडीबीआई बैंक के एटीएम पर बीती रात बदमाशों ने धावा बोला। बदमाशों ने कैश लूटने के इरादे से एटीएम के एसएनजी लॉक, हैंडिल लॉक, डिस्पेंशर व कवर तोड़ दिये, लेकिन कैश ट्रे तक इन बदमाशों के हाथ नहीं पहुंच पाये। ऐसे में एटीएम में रखी राशि लुटने से बच गई। बदमाशों ने एटीएम के बाहर लगा एक व अंदर लगे दो कैमरे तोड़ दिये। सायरन के तार काट डाले।  कैश लूटने में नाकाम बदमाश मौके से भाग निकले। बुधवार सुबह एटीएम टूटा देखकर लोगों ने बैंक प्रबंधन और पुलिस को सूचना दी। इस पर हमीरगढ़ थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और वारदात की जानकारी ली। इस बीच, मुख्यालय से डीएसपी सदर रामेश्वर प्रसाद ने भी मौके पर पहुंच कर मौका-मुआयना कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। प्रथमदृष्टया एटीएम में 21 से 22 लाख रुपये लुटने से बचने की बात कही गई है।
यहां उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व बदमाश उदयपुर हाइवे पर गंगापुर थाना क्षेत्र, कारोई कस्बे, शंभुगढ़ आदि इलाकों में भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं, लेकिन इन सब के बावजूद न तो पुलिस प्रशासन और न ही बैंक प्रबंधनों ने एटीएम की सुरक्षा के कोई प्रबंध अब तक किये हैं।  
एक दिन पहले एटीएम में डाला कैश 
एटीएम में कैश डालने वाली कंपनी के प्रतिनिधि दुर्गाप्रसाद बैरवा ने हलचल को बताया कि आईडीबीआई के इस एटीएम में एक दिन पहले यानि मंगलवार शाम करीब पांच-साढ़े पांच बजे के बीच कैश डाला गया। इसके बाद एटीएम में 24 लाख, 30 हजार 200 रुपये का कैश था। माना जा रहा है कि एक दिन में डेढ़ से दो लाख रुपये एटीएम से निकाले गये होंगे। इसके बाद एटीएम में करीब 22 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी थी। गनिमत रही कि यह राशि लूटने से बच गई। 


 बाहर मलबे का ढेर...
लुटेरों ने आईडीबीआई बैंक के जिस एटीएम को निशाना बनाया वह वैसे तो हाइवे से चंद कदम की दूरी पर है, लेकिन एटीएम व हाइवे के बीच सिक्सलेन निर्माण के चलते मलबे का ढेर लगा है। मार्ग भी संकरा है। ऐसे में वाहन चालक भी अपना ध्यान इधर-उधर नहीं भटकाता है।  ऐसे में माना जा रहा है कि लुटेरों ने वारदात के लिए इस एटीएम को चूना । 


एटीएम में काफी तोडफ़ोड़, बड़ा नुकसान
कैश डालने वाली कंपनी के प्रतिनिधियों का कहना था कि बदमाशों ने इस एटीएम के एसएनजी लॉक, हैंडिल लॉक, डिस्पेंशर आदि में काफी तोडफ़ोड़ की है। इससे एटीएम को बड़ा नुकसान पहुंचा है। 


 मारे लात, मिले जूतों के निशान
एटीएम पर बदमाशों ने लात भी मारे। इसका खुलासा एटीएम पर मिले जूतों के निशान से होता है। माना जा रहा है कि बदमाशों ने कैश ट्रे तक नहीं पहुंचने से खिन्न होकर एटीएम को लात मारकर तोडऩे की कोशिश की, जिससे एटीएम पर यह निशान बने हैं। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार