Video तीन से चार गुणा तक बढ़े सब्जियों के दाम, खरीदने पहुंचे लोगों को पुलिस ने भगाया


भीलवाड़ा (हलचल)। कोरोना वायरस के चलते शहर आज चौथे दिन भी बंद है। अब लोग परेशान होने लगे हैं। घरों में जरूरत की चीजें खत्म होने लगी हैं। आज लोग सुबह सब्जियां खरीदने पहुंचे तो सब्जी विक्रेताओं ने उनसे तीन से चार गुणा तक दाम वसूल किए। किराना की दुकान वालों ने भी लोगों को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। किराणा की दुकानों पर भी चीजों के मनमाने दाम वसूल किए गए। आज सुबह श्रीगेस्ट हाउस चौराहा व माणिक्यनगर में सब्जी वालों ने लोगों से सब्जियों के दाम तीन से चार गुणा तक वसूल किए, विरोध भी किया लेकिन लोगों को मजबूरी में ऊंचे दाम देकर सब्जी लेनी पड़ी। वहीं किराना की दुकानों पर भी कालाबाजारी शुरू हो गई है। दैनिक उपयोग की चीजों के बढ़े दाम वसूल किए गए। इससे लोगों में आक्रोश है कि प्रशासन जहां जनता को राहत देने के दावे कर रहा है वहीं व्यापारी जनता को लूटने में पीछे नहीं हैं।
जिला कलेक्टर द्वारा कफ्र्यू में कोई ढील नहीं देने के आदेश के बाद भी लोग व व्यापारी बाजार में आ गए। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और लोगों व व्यापारियों को खदेड़ दिया। इससे लोगों में आक्रोश दिखा। उनका कहना था कि जब जनता प्रशासन को बंद में सहयोग कर रही है तो प्रशासन की ओर से जनता को राहत देने के कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत