विधायक जाट के प्रयास से करेड़ा में मुंसिफ कोर्ट
करेडा :-- करेडा में न्याय शीर्षक के लिए मुंसिफ कोर्ट एवं तकनीकी शिक्षा के लिए औद्योगिक शिक्षण संस्थान खोला गया।
करेडा उपखंड क्षेत्र के विकास हेतु स्थानीय विधायक रामलाल जाट की अनुशंसा पर क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं को मध्य नजर रखते हुए राजस्थान विनियोग विधेयक 2020 के वक्तव्य के महत्वपूर्ण बिन्दू के अन्तर्गत न्याय शिर्षक मे करेड़ा (भीलवाड़ा) मे मुंसिफ कोर्ट खोलने कि घोषणा कि गई
करेड़ा क्षैत्र मे कोर्ट खुलने से क्षैत्र के लोगो को न्याय के लिए दूर दराज नही जाना पड़ेगा।वर्तमान मे करेड़ा से न्यायालय दूर होने के कारण बुजुर्ग,महिलाए,दिव्यांगो को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता था।अब पीड़ितो को अपने हि क्षैत्र मे त्वरित न्याय मिलेगा। वही वर्तमान में तकनीकी शिक्षा के लिए क्षेत्र के युवाओं की मांग पर करेडा में औद्योगिक राजकीय औद्योगिक शिक्षण संस्थान खोला गया।
इन दोनों महत्वपूर्ण उपलब्धियों के लिए वकीलों एवं क्षेत्र के ग्रामीणों तथा युवाओं ने स्थानीय विधायक एवं राज्य सरकार को बधाई देते हुए मिठाइयां बांटी।
एडवोकेट अशोक लखारा ने बताया करेडा क्षेत्र में न्याय के लिए ग्रामीणों को दूर तक भटकना नहीं पड़ेगा बुजुर्ग तथा दिव्यांगों एवं महिलाओं को राहत मिलेगी।
युवा नारायण लाल खारोल ने बताया कि युवाओं का रुझान तकनीकी शिक्षा की ओर बढ़ा है स्थानीय विधायक के प्रयासों से यहां पर तकनीकी शिक्षा के लिए आईटीआई खोला गया जिससे क्षेत्र के युवाओं को बहुत लाभ मिलेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें