अर्णव गोस्वामी को रिहा करवाने एवं आरोप की सी.बी.आई. से जांच की मांग, दि‍या ज्ञापन



 



भीलवाड़ा (हलचल)।  दशनाम गोस्वामी समाज युवा संगठन के अध्यक्ष सत्यनारायण पूरी के नेतृत्व मंे कार्यकर्ताओं द्वारा अर्णव गोस्वामी को रिहा करवाने एवं आरोप की सीबीआई जांच कराने को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर  को ज्ञापन सौंपा एवं कपासन थानाधिकारी द्वारा श्री दिगंबर कुशाल भारती महाराज के साथ अभद्र व्यवहार तथा चातुर्मास के लिये बनायी कुटिया को तोड़ने के खिलाफ कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
        अध्यक्ष सत्यनारायण पूरी ने बताया कि न्यूज चैनल रिपब्लिक भारत के चीफ ऐडिटर अर्णव गोस्वामी अपने चैनल के माध्यम से लगातार आमजन के हित व अन्याय के खिलाफ लगातार आवाज उठाते रहे है किन्तु 4 नवम्‍बर को महाराष्ट्र पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया है, जो संविधान के चैथे स्तम्भ के लिए एक ठेसपूर्ण बात है। अतः ज्ञापन के माध्यम से अर्णव गोस्वामी को रिहा करवाने एवं आरोप की सी.बी.आई. जांच की मांग की गई।
        मीडिया प्रभारी कमलेश भारती ने बताया कि चि‍त्‍‍‍‍‍ताैैैड़गढ़ जि‍ले के कपासन तहसील में दिगंबर कुशाल भारती महाराज के उपर कपासन थाना अधिकारी द्वारा अभद्र टिप्प्णी की गई एवं उनके चातुर्मास के लिए जो कुटिया बनाई गई उसको तोड़ दिया गया जिससे सम्पूर्ण गोस्वामी समाज में भारी रोष व्याप्त है। ज्ञापन के माध्यम से कपासन थानाधिकारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की गई।
        इस दौरान बदनोर मण्डल अध्यक्ष शंकर भारती, रक्तदान प्रभारी मुकेश गोस्वामी, जितेन्द्र गोस्वामी, सुनील गोस्वामी, मीडिया प्रभारी कमलेश भारती, दिनेश पूरी, मुरली पूरी, सांवर पूरी, राजकुमार गोस्वामी, चेतन, छोटू, राजेश, रवि पूरी, मुकेश पूरी, हंसराज गोस्वामी, रमेश गोस्वामी एवं युवा संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार