बेहतरीन मैटेरियल के साथ तैयार हो रहे है रॉयल ग्रीन्स में आवास

चित्तौड़गढ़ (हलचल)। सेंती हाउसिंग बोर्ड योजना के नजदीक रॉयल ग्रीन्स आवासीय योजना  में शहरवासियों औऱ आसपास के लोगों के खासा उत्साह है। कॉलोनी को सुव्यवस्थित बसावट के साथ तैयार किया जा रहा है । यहां बन रहे आवासों में बेहतरीन निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है ।


शारदा समूह के डायरेक्टर हृदय लाथ ने बताया कि यहां पर आवास खरीदने को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह है ।प्रत्येक आवास की खरीद पर प्रधानमंत्री जन आवास योजना के तहत 2.67 लाख की सब्सिड़ी मिल रही है, साथ ही बैकों की ओर से आसान किश्तों पर  लोन दिया जा रहा है, ताकि आसानी से परिवार अपना नया घर ले सके। आवासों का निर्माण कार्य कुशल इंजीनियरों की देखरेख में किया जा रहा है। साथ ही उच्च स्तरीय  निर्माण सामग्री एवं ब्रांडेड सेनेटरी आवासों में लगाई जा रही है। कॉलोनी में सीसी रोड, मजबूत सुरक्षा दीवार, पार्क, स्ट्रीट लाइट, मंदिर, मुख्य गेट, 24 घंटे सुरक्षा गार्ड, भूमिगत केबल, पानी की लाइनें सहित सभी मूलभूत सुविधाएं है। रॉयल ग्रीन्स की विजिट शहरवासी  सुबह 9 से शाम 6 बजे तक की जा सकती है। रॉयल ग्रीन्स चित्तौड़ की अब तक की सबसे अत्याधुनिक एवं बेहतरीन बसावट वाली कॉलोनी है।  शारदा समूह की ओर से भीलवाड़ा में दो आवासीय योजनाओं शारदा एवरग्रीन पार्क एवं शारदा ड्रीम सिटी को सफलपतापूर्वक बसाया जा चुका है। इसके अलावा एक बिजनेस पार्क तैयार किया गया है । भीलवाड़ा जिले के रायला कस्बे में भी आवासीय योजना आशियाना का कार्य प्रगति पर है। रॉयल ग्रीन्स आवासीय योजना में 200 से ज्यादा मकान बनाए जा रहे है। आवासों की  बुकिंग मात्र 51 हजार में की जा रही है।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार