दीपावली की भीड़ में चोर-उचक्के सक्रिय, आजाद चौक में महिला की उड़ाई चेन
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। दीपावली के त्योंहार के चलते बाजारों में जहां भीड़ आ रही है, वहीं इस भीड़ की ओट में चोर-उचक्के भी सक्रिय हो चुके हैं। ऐसे ही सक्रिय गिरोह ने गुरुवार को आजाद चौक में खरीदारी करने आई इसी क्षेत्र की महिला के गले से सोने की चेन उड़ा ली। महिला को कुछ देर बाद वारदात का पता चला तो उसने भीमगंज थाने में जाकर सूचना दी। महिला ने उसके आस-पास मौजूद महिलाओं पर चोरी का शक जाहिर किया है। पुलिस अब संदिग्ध महिलाओं की तलाश में जुटी है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें