ईवीएम मशीन तैयार करने वाले स्टाफ को प्रायोगिक प्रशिक्षण
चित्तौड़गढ़ । पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 के लिए गुरूवार को इन्दिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में ईवीएम का प्रायोगिक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। अतिरिक्त कलक्टर (भू.अ.) अम्बालाल मीणा ने ईवीएम के प्रायागिक प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने को कहा।
डीएलएमटी बी.के. दहिया व जितेन्द्र बेगरा ने जिले के विभिन्न ब्लॉकों से आये ईवीएम मशीन तैयार करने वाले स्टाफ को ईवीएम का प्रायोगिक प्रशिक्षण देते हुए पीपीटी के माध्यम विभिन्न जानकारियां दी। प्रशिक्षण में ईवीएम संबंधी प्रश्न पत्र का भी हल करवाया गया तथा संभागीयों की शंकाओं तथा प्रश्नों का समाधान किया गया। प्रशिक्षण में समन्वयक दिनेश शर्मा भी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें