हॉटसीट की कंटेस्टेंट को आया था महानायक पर गुस्सा, सुनाया दिलचस्प किस्सा
केबीसी की हॉटसीट पर बैठने वाली रेखा रानी ने बताया कि वो अमिताभ बच्चन पर एक बार काफी गुस्सा हो गई थीं. रेखा ने बताया कि उनके फेवरेट एक्टर शाहरुख खान हैं. उन्होंने हॉटसीट पर बैठकर अपनी जिंदगी का एक दिलचस्प किस्सा सुनाया कि वो जब मोहब्बतें फिल्म देखी थी तो अमिताभ बच्चन पर काफी गुस्सा आया था कि क्योंकि वो शाहरुख को फिल्म में डांट देते थे. इसके बाद रेखा ने बताया कि कभी खुशी कभी गम में भी जब शाहरुख को अमिताभ ने घर से निकाल दिया था तो भी उन्हें महानायक पर गुस्सा आया. रेखा कि बात सुनकर बिग बी ने हंसते हुए कहा कि शाहरुख ने भी मोहब्बतें में उन्हें डांटा था, आप चाहें तो मैं शाहरुख से माफी मांग लूंगा. ये सुनकर रेखा और अमिताभ दोनों हंसने लगे
ऑटोचालक की बेटी हैं रेखा, आई ए एस बनने की है चाह
रेखा दिल्ली के एक ऑटो रिख्शा चालक की बेटी हैं. वह पढ़ना चाहती हैं, ताकि वह अपने पैरों पर खड़ी हो सके और अपने एवं अपने परिवार के लिए कमा सके. रेखा ने एम ए (ऑनर्स) हिंदी के साथ साथ बी ए (ऑनर्स) हिंदी पूरी की है. उनके दोस्तों एवं रिश्तेदारों ने उन्हें आई ए एस में कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया. वह वर्तमान में आईएएस में यूपीएससी की परीक्षा दे रही हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें