मिलिंद सोमन की न्यूड फोटो पर पूजा बेदी बोलीं- अगर न्यूडिटी अपराध है तो नागा बाबाओं को भी किया जाना चाहिए अरेस्ट

नई दि‍ल्‍ली । मिलिंद सोमन की न्यूड फोटो को लेकर काफी विवाद हो गया है। मिलिंद के उस पोस्ट पर कई सेलेब्स के रिएक्शन्स सामने आ चुके हैं। अब पूजा बेदी ने मिलिंद की न्यूड फोटो पर अपना रिएक्शन दिया है। पूजा ने ट्वीट कर बताया कि उन्हें मिलिंद की फोटो अश्लील नहीं लगती।


पूजा बेदी ने ट्वीट किया, 'मिलिंद सोमन की वो फोटो कोई अश्लील नहीं थी। अश्लीलता  तो उन लोगों के दिमाग में है जो इस फोटो को लेकर ओवर रिएक्ट कर रहे हैं। मिलिंद की गलती यह है कि वह गुड लुकिंग और फेमस हैं। अगर न्यूड होना क्राइम है तो जितने नागा बाबा होते हैं उन्हें भी अरेस्ट करना चाहिए।'


वहीं शेखर सुमन ने इस मामले पर ट्वीट किया था, 'उम्र 55 की और हरकतें बचपन की'। शेखर के ट्वीट पर यूजर्स ने खूब कमेंट्स किए थे। एक यूजर ने कमेंट किया था, उम्र तो सिर्फ एक नंबर है, दिल जवान होना चाहिए।


तो वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया था, मिलिंद जन्म के वक्त जैसे थे, वैसे ही दिखना चाहते थे। तो एक ने कमेंट किया कि इन्हें क्यों नहीं अभी तक गिरफ्तार किया गया?


बता दें कि मिलिंद ने हाल ही में अपने 55वें बर्थडे के मौके पर बीच पर न्यूड रनिंग करते हुए फोटो शेयर की थी। इस फोटो को शेयर करते हुए मिलिंद ने लिखा था, हैप्पी बर्थडे टू मी। मिलिंद की यह फोटो उनकी पत्नी अंकिता ने क्लिक की थी।


मिलिंद के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर


फोटो को लेकर गोवा पुलिस ने मिलिंद पर एफआईआर दर्ज की है। साउथ गोवा के एसपी पंकज कुमार ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि एक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 और आईटी टेक्नोलॉजी के अन्य सेक्शंस के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, इस मामले में मिलिंद सोमन की तरफ से अभी तक कोई बयान नही आया है।


बता दें कि मिलिंद और अंकिता में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं। दोनों गोवा से अपनी कई फोटोज और वीडियोज शेयर कर रहे हैं। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार