न सजेंगे बाजार, न ही फूटेंगे पटाखे

 

भीलवाड़ा (हलचल)। दिवाली पर्व पर न तो सामूहिक रूप से बाजार सजेंगे और न ही पटाखे फूंटेंगे। हर साल की तरह रोशनी व सजावट से सराबोर दिखने वाले मार्केट में इस दिवाली ऐसा कुछ भी नहीं होगा। कोवि‍ड-19 की वजह से ऐसा कि‍या गया है। कोरोना रोगियों, श्वांस रोगियों सहित अन्य आमजन को धुएं से होने वाली परेशानी से बचाने के लिए पटाखों की बिक्री व फोडऩे पर तो सरकार ने रोक लगा दी। वहीं, नेताजी सुभाष मार्केट, बालाजी मार्केट, बाजार नंबर तीन (एलएमबी होटल से भड़भूजों तक) सहित विभिन्न बाजारों में सजावट नहीं करने का फैसला विभिन्न व्यापारिक एसोसिएशन ने लिया है। इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लगभग दो माह तक रहे क र्यू, फिर लंबे समय तक लॉकडाउन के कारण अर्थ व्यवस्था चरमरा गई। हालांकि अभी अधिकतर व्यापार तो ठीक चल रहा है, फिर भी कुछ सेगमेंट ऐसे भी हैं, जिनके अपेक्षित सुधार नहीं है। जिला प्रशासन ने धारा 144 लगाई हुई है। किसी भी सार्वजनिक स्थान पर एक साथ पांच से ज्‍यादा व्यक्ति एकत्र नहीं हो सकते। लोगों को अभी भी कोरोना का डर है। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य मेडिकल गाइडलाइन की पालना करनी है। ऐसे में रोशनी व सजावट नहीं करने का निर्णय लिया गया है। नेताजी सुभाष मार्केट के इले ट्रॉनिक व्यवसायी ऋषिपाल सिंह कहते हैं कि नेताजी सुभाष मार्केट को सजाने का अभी तक तो नहीं है वरना तो अब तक एसोसिएशन की मीटिंग हो जाती। 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार