विधायक की माताजी के सामने पूर्व विधायक  गूर्जर की धर्मपत्नी का मुकाबला?

 

भीलवाड़ा (भूपेन्द्र औझा)। जिले की जहाजपुर पंचायत समिति में काग्रेंस उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में खडा करने, नामांकन दाखिले के संकेत से काग्रेंस राष्ट्रीय सचिव एवम पूर्व विधायक धीरज गूर्जर की धर्मपत्नी श्रीमती हेमलता गूर्जर का भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा की माता जी उगमा देवी के बीच रोचक चुनाव मुकाबला होने के आसार हैं। दोनों ने  टिटोडा वार्ड 11 से बकायदा नामांकन दाखिल किया है। पूर्व जहाजपुर प्रधान एवम काग्रेंस राष्ट्रीय सचिव धीरज गूर्जर की माताजी सीतादेवी गूर्जर ने रोपा वार्ड 4 से अपना नामांकन दाखिल किया है।
जहाजपुर पंचायत समिति सदस्य चुनाव में आलानेता द्वारा काग्रेंस के दौर पर उम्मीदवारों को नामांकनो को दाखिल कराने के संकेत अनुसार वार्ड 1से काली देवी रेगर, 2से आशा देवी 3 से हीरा देवी जाट,4से सीता देवी गूर्जर,5से उगमा मीणा,6 विचाराधीन,7 से गणेश मूदंडा,8 से रोशन कुमार,9 से केसरी मल  10 से प्रेम देवी,11से हेमलता गूर्जर,12से हंसराज,13 से कौशल्या शर्मा,14 से सत्यनारायण,15 से मनफूल मीणा 16 से कन्या मीणा,17से रामचन्द्र मीणा 18 से रामप्रसाद मीणा, 19 से दिनेश माली, 20 से उर्मिला मीणा 21 से मोहित मीणा के नामो को हरीझंडी देने के संकेत हैं। 
जहाजपुर क्षेत्र मे जिला परिषद के चार निर्वाचन क्षेत्र में काग्रेंस के नामांकनो से काग्रेंस के वार्ड 20 से मंजू कंवर, 21SC से लालाराम बलाई, 22 से शांतादेवी मीणा पति पूर्व उपप्रधान राम कुमार मीणा का पूर्व विधायक शिवजी राम मीणा की पुत्रवधू श्रीमती कविता मीणा से ,23 से सावरा धाकड़ के चुनाव मैदान में उतरने के पुख्ता संकेत हैं। यहां जिला परिषद सदस्य निर्वाचन क्षेत्र 22 से भाजपा पूर्व विधायक शिवजीराम मीणा की पुत्रवधू श्रीमती कविता मीणा का काग्रेंस पूर्व उपप्रधान एवम ब्लाँक अध्यक्ष राम कुमार मीणा की धर्मपत्नी श्रीमती शांता मीणा के बीच रोचक टक्कर है।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार