WHO अलर्ट पर! डेनमार्क में मिला अलग कोरोना वायरस, बेकार साबित हो सकती हैं सभी वैक्सीन

जेनेवा. डेनमार्क  में SARS-CoV-2 के अलग किस्‍म के कोरोना संक्रमण   214 मामलों की पहचान होने के बाद से ही विश्व स्वास्थय संगठन (WHO) हाई अलर्ट पर चला गया है. WHO ने स्वीकार किया है कि कोरोना वायरस में म्यूटेशन हो रहा है और इससे वैक्सीन (Covid-19 Veccine) के सभी प्रयासों को बड़ा झटका लग सकता है. इस नए वायरस के ये मामले मिंक यानी उदबिलाव से जुड़े बताए जाते हैं. दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा रविवार को 5 करोड़ के पार हो गया. अब तक 5 करोड़ 3 लाख 69 हजार 940 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. राहत की बात है कि इनमें 3 करोड़ 56 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. अभी 1.34 करोड़ यानी 26.79% मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है. संक्रमण के चलते पूरी दुनिया में अब तक 12 लाख 57 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं.

बता दें कि बीते पांच नवंबर को इनमें से 12 मामलों में एक खास किस्‍म की कोरोना स्‍ट्रेन पाई गई है. इस खुलासे के बाद दुनिया में नए खतरे की आशंकाएं जताई जाने लगी हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस में हुए बदलावों को लेकर डेनमार्क की सरकार एक करोड़ 70 लाख मिंक को मारने की योजना बना रही है. विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (World Health Organization यानी WHO) के अधिकारियों का कहना है कि मिंक नए SARS-CoV-2 वायरस के लिए भंडार गृह साबित हुए हैं. डेनमार्क में कोरोना वायरस की परिवर्तित यानी खास किस्‍म (mutated strain) की इस स्‍ट्रेन से एक दर्जन लोगों में संक्रमण हुआ है. कोपेनहेगन स्थित यूरोपीय कार्यालय में विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की आपात अधिकारी कैथरीन स्मॉलवुड (Catherine Smallwood) ने कहा कि यह निश्चित रूप से दुनिया के लिए बड़ा जोखिम है.

दुनिया भर में नए तरह का कोरोना फैलने की आशंका
कैथरीन (Catherine Smallwood) ने कहा कि मिंक की आबादी इंसानों में कोरोना की इस नई नस्‍ल के फैलने में मददगार साबित हो सकती है. इसके बाद यह इंसानों से इंसानों के बीच फैलने लगेगा... ऐसे में सवाल उठने लगा है कि कोरोना संक्रमण की काट के लिए दुनियाभर में जिन टीकों पर काम हो रहा है क्‍या वे इस परिवर्तित नस्‍ल पर भी कारगर होंगे. यदि ये टीके बेअसर साबित हुए तो दुनियाभर में बड़ा नुकसान हो सकता है. उधर विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की मुख्‍य विज्ञानी सौम्‍या स्‍वामीनाथन ने कहा कि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि डेनमार्क में पाई गई कोरोना की नई बदली हुई नस्‍ल यानी स्‍ट्रेन टीकों की प्रभावशीलता को बेअसर कर देगी. उन्‍होंने यह भी कहा कि हमें इस बदलाव का दुष्‍प्रभाव जानने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. मुझे नहीं लगता है कि हमें किसी जल्‍दबाजी में किसी निष्कर्ष पर पहुंचना चाहिए. हालांकि हम लोग हाई अलर्ट पर हैं और एक टीम को डेनमार्क भेजा गया है.


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार