भरभरा कर गिरा निर्माणाधीन कपड़ा फैक्ट्री का छज्जा, 1 मजदूर की मौत, 8 घायल

 


जयपुर। सांगानेर सदर थाना इलाके में सीतापुरा सर्किल के पास आईटी पार्क रोड स्थित पीएनबी और सीतापुरा नगर निगम फायर स्टेशन के नजदीक निर्माणाधीन कपड़ा फैक्ट्री में रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हादसा हो गया। फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर बनाया जा रहा करीब 30 बाई 30 का छज्जा भरभरा कर गिर गया। इस दौरान काम कर रहे 9 मजदूर भी नीचे गिर गए। एक मजदूर को तुंरत गंभीर हालत में महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं अन्य 8 घायल मजदूरों का इलाज जारी है।

थानाप्रभारी हरिपाल सिंह ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सूचना मिली कि सीतापुरा फायर स्टेशन के पास तीन मंजिला एक फैक्ट्री का निर्माण कार्य चल रहा था। मजदूर तीसरी मंजिल के सामने 30 बाई 30 का एक अर्द्ध चन्द्राकार छज्जे का निर्माण कर रहे थे। निर्माण के लिए सटरिंग लगी हुई थी और बजरी भरने का काम चल रहा था। बजरी पूरी भरने वाली थी, इसी दौरान छज्जा भरभरा कर नीचे आ गया। इसी दौरान ऊपर काम कर रहे मजदूर भी नीचे आ गिरे और चीख पुकार मच गई। लोहे की सरियों का जाल भी नीचे आ गिरा, जिसमें मजदूर फंस गए। हादसे की सूचना पर तुंरत सिविल डिफेंस टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और रात करीब साढ़े नौ बजे रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो सका। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत