यशवंतपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस में लूट: रेलवे सिग्नल काटा और ट्रेन में घुसे 15-20 लुटेरे, लाखों के सामान लूटे

मुंबई. महाराष्‍ट्र के सोलापुर के पास लुटेरों ने एक ट्रेन को निशाना बनाया है. लुटेरों ने सोलापुर के पास अहमदाबाद-यशवंतपुर एक्‍सप्रेस में लूटपाट की है. चश्मदीदों ने बताया कि 15 से 20 की संख्या में लुटेरे ट्रेन के बाहर और अंदर मौजूद थे. लुटेरों ने ट्रेन की 4 बोगियों को अपना निशाना बनाया और यात्रियों के पास से लाखों के सोने-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए.

इस लूटकांड में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि लुटेरों ने महाराष्ट्र के सोलापुर के पास सिग्नल के तार काट दिए थे, जिसकी वजह से यह ट्रेन बीच में ही रुक गई थी. बताया जा रहा है कि सिग्नल के तार काटने की वजह से यशवंतपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस लगभग डेढ़ घंटे तक रुकी रही. ट्रेन रुकने के बाद बड़ी संख्या में लुटेरों ने लूट को अंजाम दिया.

इस लूट की जानकारी सोलापुर रेंज के रेलवे विभाग को दी गई, जिसके बाद सोलापुर रेंज के आला रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए.

ट्रेन में मौजूद यात्री और पीड़ितों का कहना है कि रात के 2-3 बजे की बात है, 15-16 लड़के ट्रेन में आए और लूट-पाट शुरू कर दिया. लुटेरे अपने शरीर पर तेल लगाए हुए थे. कोई सुरक्षा नहीं थी. ट्रेन रुकने से पहले लुटेरों ने ट्रेन पर काफी पत्थरबाजी भी की थी.
इस पूरे मामले को रेलवे पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है और अपनी जांच भी शुरू कर दी है, जिस तरीके से ट्रेन के सिग्नल के तार काटकर ट्रेन को रोका गया है, इससे साफ हो रहा है कि इस लूट के पीछे काफी बड़ा गिरोह काम कर रहा है

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत