शाहपुरा में वृद्ध के 2 लाख 13 हजार रू लेकर भागा युवक, लोगो ने पकड़ की जबरदस्त धुनाई

 


शाहपुरा (मूलचंद पेसवानी) । शाहपुरा कस्बे के रामद्वारा के निकट बैंक ऑफ बड़ौदा से राशि निकलवा कर लेकर बाहर निकलते वृद्ध के 2 लाख 13 हजार रू का बेग एक लुटेरा छीन कर भागा। वृद्व के चिल्लाने पर लोगों ने पीछा कर युवक को तो पकड़ लिया है। लोगों ने उसकी जमकर धुनाई भी कर दी बाद में आयी पुलिस उसे ले गयी।

जानकारी के अनुसार शाहपुरा के फुलियागेट रोड़ निवासी नंदकिशोर ओझा बैंक ऑफ बड़ौदा से राशि निकलवाकर 2 लाख 13 हजार रू बैग में रखकर बाहर निकले। जहा से उनके पीछे एक लुटेरा लग गया। युवक ने सब्जीमंडी तक वृद्व का पीछा किया। नंदकिशोर ओझा सब्जी मंडी में सब्जी खरीद रहे थे कि पीछे से युवक ने बैग को कट लगाया व पैसे लेकर भागने लगा। बैग छीनते देख वृद्ध चिल्लाया। जिससे आस पास के लोग सतर्क हुए व पैसे लेकर भागते लुटेरे को आधा किमी की दूरी पर जहाजपुर रोड़ पर लोगो ने दबोचा ओर जबरदस्त धुनाई। जिसे बाद में पुलिस के सिर्पुद कर दिया। बताया गया कि पकड़े जाने के समय युवक के पास राशि नहीं मिली है, इस कारण आशंका है कि इस युवक के अन्य भी शामिल है जो मौका पाकर फरार हो गये है। शाहपुरा थानाधिकारी हरिराम वर्मा के अनुसार लुटेरे का नाम कालू पुत्र रणधीर सिंह निवासी राजगढ़ मध्यप्रदेश बताया है। युवक से पूछताछ की जा रही है। उसके साथ के युवकों के बारे में भी टीम को रवाना किया गया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार