साफ्टबाॅल संघ की ओर से आयोजित हुई सलेक्षन ट्रायल
चित्तौड़गढ़। राजस्थान राज्य साफ्टबाॅल एसोसिएषन के तत्वावधान में भरतपुर में आगामी दिनों में आयोजित होने वाली राश्ट्रीय साफ्टबाॅल चैम्पीयनषीप (महिला व पुरूश वर्ग) के लिए राजस्थान टीम के चयन के लिए जयपुर में 6 व 7 मार्च को जयपुर में सलेक्षन ट्रायल आयोजित की जायेगी। चित्तौड़गढ़ जिले से भी खिलाडियों के चयन के लिए आज इंदिरा गांधी स्टेडियम में सलेक्षन ट्रायल आयोजित की जायेगी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें