श्वान को बचाने के प्रयास में पिकअप पल्टी, गुजरात के दो युवकों की मौत, चालक सहित दो लोग बाल-बाल बचे

 

 भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। कोटा-चित्तौडग़ढ़ हाइवे स्थित आरोली पेट्रोल पंप के पास अचानक सामने आये श्वान को बचाने के प्रयास में पिकअप बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में पिकअप सवार गुजरात के दो युवकों की मौत हो गई, जबकि चालक सहित दो लोग बाल-बाल बच गये। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिये। 
बिजौलियां थाने के दीवान राजेश कुमार ने हलचल को बताया कि पिकअप कोटा से गुजरात के मेहसाना  जा रही थी। शुक्रवार तड़के करीब साढ़े चार बजे यह पिकअप बिजौलियां थाना सर्किल में आरोली पंप के पास पहुंची थी कि अचानक एक श्वान पिकअप के सामने आ गया। उसे बचाने के प्रयास में पिकअप बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में गुजरात के मेहसाना जिले के जनतरा निवासी नरेश भाई (26) पुत्र दिनेश बागरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विनोद (36) पुत्र शंकर बागरी ने बिजौलियां अस्पताल ले जाने के बाद उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसी पिकअप का चालक छनाजी पुत्र प्रधान ठाकुर व एक अन्य व्यक्ति लालाभाई बागरी बाल-बाल बच गये। उधर, पुलिस की सूचना पर शाम को गुजरात से परिजन बिजौलियां पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत