श्वान को बचाने के प्रयास में पिकअप पल्टी, गुजरात के दो युवकों की मौत, चालक सहित दो लोग बाल-बाल बचे

 

 भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। कोटा-चित्तौडग़ढ़ हाइवे स्थित आरोली पेट्रोल पंप के पास अचानक सामने आये श्वान को बचाने के प्रयास में पिकअप बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में पिकअप सवार गुजरात के दो युवकों की मौत हो गई, जबकि चालक सहित दो लोग बाल-बाल बच गये। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिये। 
बिजौलियां थाने के दीवान राजेश कुमार ने हलचल को बताया कि पिकअप कोटा से गुजरात के मेहसाना  जा रही थी। शुक्रवार तड़के करीब साढ़े चार बजे यह पिकअप बिजौलियां थाना सर्किल में आरोली पंप के पास पहुंची थी कि अचानक एक श्वान पिकअप के सामने आ गया। उसे बचाने के प्रयास में पिकअप बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में गुजरात के मेहसाना जिले के जनतरा निवासी नरेश भाई (26) पुत्र दिनेश बागरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विनोद (36) पुत्र शंकर बागरी ने बिजौलियां अस्पताल ले जाने के बाद उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसी पिकअप का चालक छनाजी पुत्र प्रधान ठाकुर व एक अन्य व्यक्ति लालाभाई बागरी बाल-बाल बच गये। उधर, पुलिस की सूचना पर शाम को गुजरात से परिजन बिजौलियां पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना