गर्मी को लेकर प्रक्षियो के लिए बांधे परिंदे
भीलवाड़ा । सुभाष नगर विद्यालय में स्काउट गाइड विद्यार्थियों द्वारा व जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्यालय परिसर में पक्षियों के लिए परिंदे बांधने का एवं कोरोनो के लगने वाले टिके व स्वच्छता की जागरूकता के लिए संदेश दिया गया। इस अवसर पर पार्षद जगदीश गुर्जर, पार्षद धर्मेंद्र पारीक, पार्षद राधेश्याम भडाणा, कार्यवाहक प्रधानाचार्य मीणा जी, पी टी आई सुनील खटीक, सीईओ स्काउट अनिता मेडम, योगेश दाधिच उपस्थित थे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें