राजस्थान दौरे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यहां नड्डा का कार्यकर्ता करेंगे स्वागत

 


 भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को जयपुर आ रहे हैं. नड्डा प्रदेश भाजपा की पहली प्रदेश कार्यसमिति में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे. नड्डा का जयपुर एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल बिड़ला सभागार तक जोरदार स्वागत किया जाएगा. इससे पहले सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक कर नड्डा के स्वागत की तैयारियों के लिए कार्यक्रमों पर मंथन किया गया.वहीं, जयपुर के बिड़ला सभागार में नड्डा प्रदेश भाजपा की पहली कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों, प्रदेश पदाधिकारियों के साथ, जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, प्रदेश के सभी सांसद, विधायक और चुने हुए जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. JP Nadda इन सभी में भाजपा संगठन की मजबूती के लिए मंत्र फूंकेंगे. इससे पहले नड्डा के दौरे की तैयारियों को लेकर सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रभारी अरूण सिंह ने बैठक ली. बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा, जिला प्रभारी और जिलाध्यक्ष मौजूद रहे. अरूण सिंह के साथ प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बैठक को सम्बोधित कर नड्डा का जोरदार ढंग से स्वागत करने का आह्वान किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जयपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत की तैयारियां की गई है. स्वागत ऐसा होगा कि नड्डा के लिए यादगार साबित हो. नड्डा के स्वागत के लिए एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल बिड़ला सभागार तक जगह-जगह स्वागत किया जाएगा. नड्डा के स्वागत के लिए 12 जगह ऐसी तय की गई है, जहां नड्डा वाहन से उतरकर अभिवादन स्वीकार करेंगे. इसके अलावा पार्टी के विभिन्न मोर्चों की ओर से भी नड्डा का स्वागत किया जाएगा.


यहां नड्डा का कार्यकर्ता करेंगे स्वागत

एयरपोर्ट के अंदर लॉबी में- प्रदेश टीम और कोर कमेटी स्वागत करेगी.
एयरपोर्ट के बाहर पोर्च में- जयपुर शहर-देहात दक्षिण की ओर से स्वागत किया जाएगा.
एयरपोर्ट के बाहर गेट पर- महिला मोर्चा तिलक और पुष्प वर्षा कर स्वागत करेंगी.
एयरपोर्ट बस स्टॉप से- युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मोटरसाइकिल रैली से स्वागत करेंगे.
जवाहर सर्किल टी प्वॉइंट तक विधानसभा सांगानेर के पांच मंडल स्वागत करेंगे.
वर्ल्ड ट्रेड पार्क पर मालवीय नगर विधानसभा के 3 मंडलों के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे.
गांधी नगर सर्किल पर किसान मोर्चा-OBC मोर्चा की ओर से स्वागत किया जाएगा- नड्डा गांधीजी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.
JDA सर्किल पर विद्याधरनगर-झोटवाड़ा मंडल के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे.
रामबाग सर्किल पर सिविल लाइंस-हवा महल मंडल के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे.
नारायण सिंह सर्किल पर आदर्श नगर-किशनपोल मंडल के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे
स्टेच्यू सर्किल पर युवा मोर्चा देहात उत्तर, व्यापार मंडलों की ओर से स्वागत किया जाएगा.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत