बढ़ रहा कोरोना: स्वास्थ्य मंत्री बोले- भारत में जल्द ही सभी को लगाई जाएगी वैक्सीन

 

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में देश में करीब 60 हजार मामले सामने आए हैं। वैक्सीन को कोरोना वायरस से बचने का सबसे कारगर हथियार माना जा रहा है। ऐसे में सबके मन में ये सवाल है कि आखिर उन्हें कोरोना की वैक्सीन कब लगाई जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि जल्द ही आने वाले समय में देश में सभी लोगों (बच्चों को छोड़कर) का कोरोना टीकाकरण किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि इसमें 45 साल या उससे ऊपर की बाध्यता नहीं होगी। यानि सभी वयस्कों को जल्द कोरोना वैक्सीन लगाने की बात स्वास्थ्य मंत्री ने कही है। हालांकि उन्होंने इसके लिए कोई समय सीमा का उल्लेख नहीं किया।
अब तक टीके की साढ़े पांच करोड़ से अधिक खुराकें दी गई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वैक्सीन की अब तक साढ़े पांच करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। टीकाकरण के 69वें दिन गुरुवार को देशभर में 23,58,731 टीके लगाए गए। जानकारी के अनुसार अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 5,55,04,440 खुराकें दी जा चुकी हैं। अब तक 80,18,757 स्वास्थ्य कर्मियों को पहला टीका लग चुका है जबकि 50,92,757 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरा टीका लगाया जा चुका है। इसी तरह अग्रिम पंक्ति के 85,53,228 लोगों को पहला टीका और 33,19,005 लोगों को दूसरा टीका लगाया गया। साठ साल से अधिक उम्र के 2,42,50,649 लोगों को और 45 से 60 साल के विभिन्न बीमारियों से पीडि़त 54,31,424 लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी, 2021 से हुई थी। सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया। इसके बाद 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों और 45 साल से अधिक उम्र के उन लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है जो गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। सरकार ने बीते दिनों 1 अप्रैल से देश में 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के टीकाकरण का ऐलान किया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत