आचार्य विजयराजजी म.सा. रविवार को जोगणिया माता में
चित्तौड़गढ़,हलचल।साधुमागी शान्त क्रान्ति संघ के आचार्य विजयराज म.सा. मध्य-प्रदेश के सिंगोली से विहार कर कास्या, बिजौलिया होते हुए रविवार को जोेगणिया माता पहुंच रहे हैं। वहां से बेगूं होते हुए होली चातुर्मास हेतु लगभग 22 मार्च तक चित्तौड़गढ़ के उपनगर बापूनगर -सेंती क्षेत्र में पहुंचने की संभावना है। जहां चातुर्मास निर्धारण दिवस 1 अप्रेल को आचार्यश्री अपना तथा अपने संत-सतियों के चातुर्मास की घोषणाएं करेंगे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें