बाजार से सस्ती दर में उपलब्ध होगी खाद्य सामग्री व सब्जियां

भीलवाड़ा (हलचल)। कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए भीलवाड़ा में लगाए गए कफ्र्यू के दौरान लोगों को किसी तरह की कोई समस्या न हो, इसके लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है। शहर में सामान सप्लाई के लिए उपभोक्ता भंडार को 17 गाडिय़ां उपलब्ध करा दी गई हैं जबकि दूध की कोई कमी नहीं है।
जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने हलचल को बताया कि उपभोक्ता भंडार द्वारा शहर के हर इलाके में अब शेड्यूल बनाकर आवश्यक खाद्य वस्तुएं उपलब्ध कराएगा। भट्ट ने उपभोक्ता भंडार को इस तरह के निर्देश देते हुए शेड्यूल भी मांगा है।
उपभोक्ता भंडार के जीएम सुरेंद्र खंगारोत ने इस संबंध में हलचल को बताया कि सोमवार से वार्डवाइज खाद्य सामग्री और सब्जियां सप्लाई की जाएगी। इसमें शक्कर, आटा, तेल, घी व सब्जियां शामिल हैं वहीं आलू-प्याज और फल भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि ये सभी सामग्री भंडार की पुरानी रेट पर उपलब्ध होगी।


ये रहेंगी दरें
उपभोक्ता भंडार के महाप्रबंधक सुरेन्द्र खंगारोत के ने बताया कि 5 किलो आटा 150 रुपए, मूंग दाल व चावल 50 रुपए किलो, नमक 10 रुपए किलो, टाटा नमक 19 रुपए किलो, लाल मिर्ची 200 ग्राम 35 रुपए, पारले बिस्किट 5 रुपए, पपीता 20, केले 20, खरबूजा 20, अंगूर 40 व आम 50 रुपए किलो की दर से उपलब्ध होंगे। होम डिलिवरी हेतु 01482-232567 पर फोन किया जा सकता है या 8769557902 व 9460405531 पर व्हाट्सएप के माध्यम से ऑर्डर कर सकते हैं। 


 
  


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार