घर के आस-पास दिखते थे सांप, पेस्ट कंट्रोल वालों ने मकान से निकले 150 नाग-नागिन
कोलोराडो। यहां एक दंपति नया घर खरीदा, तो उनका स्वागत सांपों ने किया। एक-दो नहीं, पूरे 150 सांप उनके घर के पीछे रह रहे थे। शायोन मैकफैडेन और रॉयस रॉबिंस ने नवंबर 2018 में कोलोराडो के रशमोर स्ट्रीट पर नया घर खरीदा और वहां रहने के लिए चले गए। उन्होंने सोचा था कि उनका स्वागत अच्छे पड़ोसी गर्मजोशी से करेंगे, लेकिन कुछ सांपों को वहां देखने के बाद वे डर-डर कर रह रहे थे।
उन्होंने सोचा भी नहीं था कि इतनी संख्या में सांप उनके घर के पीछे छिपे हुए रह रहे हैं। कुछ महीने उस घर में रहने के दौरान जब वसंत का मौसम आया, तो सांपों के निकलने की संख्या बढ़ने लगी। ये सांप उनके घर के पिछले हिस्से में बने डेक में छिपे हुए थे। इस बात से परेशान होकर जब उन्होंने पेस्ट कंट्रोल वालों को बुलाया। जब उन्होंने घर के पीछे बने डेक के पास जाकर बारीकी से जांच की, तो पता चला कि वहां दो-चार, दस नहीं बल्कि 150 सांप मौजूद थे।
यह देखकर दंपत्ति बुरी तरह डर गए। हालांकि, एक्सपर्ट की मदद से पेस्ट कंट्रोल वालों ने वहां से सांपों को निकालकर जंगल में दूसरी सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कर दिया। मगर, सांपों से छुटकारा पाने के लिए दंपत्ति को पेस्ट कंट्रोल पर करीब 5.78 लाख रुपए (8000 डॉलर) खर्च करने पड़े। जाहिर है, यह बड़ी रकम है। मगर, अब शायोन दंपत्ति ने राहत की सांस ली है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें