हरी भक्ती में रंगा बनकाखेड़ा गांव
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती बनकाखेड़ा गांव में आज हरी बोल प्रभात फेरीयो का आयोजन किया गया । हरी बोल प्रभात फेरी मंडली के हरि नाम से पूरे गांव का वातावरण भक्तिमय हो उठा और चारों और हरी नाम का गुणगान होने लगा । आयोजक रामकुमार जाट ने बताया कि हरी प्रभात फेरी का आयोजन किया गया । प्रभात फेरीया चारभुजा नाथ के बैवाण के साथ शुरू हुआ, जो गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए देवनारायण भगवान मंदिर प्रांगण पर पहुंची । 21 गांवो से हरी बोल प्रभात फेरी मंडलिया पहुंची ।। जगह जगह पर लोगों ने प्रभात फेरी मंडलियों का स्वागत सत्कार किया । जगह जगह पर जलपान की व्यवस्था की गई । प्रभात फेरी मंडलियों की भेंट स्वरुप श्रीफल देकर सम्मान किया । गांव की हर भगवान के भक्तिमय भजनों से गुज उठे । पूरे गांव का माहौल मेले जैसा हो गया । हर तरफ हरिनाम के जयकारों का जयघोष होने लगा । वीर तेजा रथ कोटड़ी मे चारभुजा नाथ का बैवाण निकाला गया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें