इन सावधानियों के साथ बच्चों के साथ मनाएं होली

कोरोना वायरस के खतरे के बीच होली की मौज मस्‍ती कहीं बच्‍चों के साथ उनके माता-पिता की भी होली का रंग फीका न कर दे। इसके लिए पैरेंट्स को कुछ बातों का ख्‍याल रखना बेहद जरूरी है। आपकी जरा सी लापरवाही आपके बच्चे की सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है। आइए जानते हैं आखिर क्या हैं safe holi से जुड़े ये खास टिप्स।


बच्चों पर रखें नजर
-होली खेलने के दौरान धूप के संपर्क में आने से बच्चों के बाल रूखे हो सकते हैं और बालों की नमी खो सकती है। इसलिए बालों में तेल जरूर लगाएं। 
-रंग खेलने के दौरान बच्चों के नाखून काफी रंग सोख सकते हैं। रंगों के असर से बचाने के लिए उनके नाखूनों पर पहले से तेल लगा दें।
-रंगों के संपर्क में आने के कारण बच्चों की नाजुक त्वचा और भी संवेदनशील हो जाती है। ऐसे में होली के दिन जब तक बेहद जरूरी न हो, तब तक दो बार से ज्यादा न नहाएं। नहाने के बाद मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें।
-होली खेलने के बाद चेहरे से रंग छुड़ाने के लिए उसे ज्यादा न रगड़ें। बच्चों के चेहरे पर पहले ही रंग होता है और त्वचा ड्राई होती है। 


फर्स्ट एड बॉक्स है जरूरी-
होली खेलते समय भागदौड़ में किसी को भी चोट लग सकती है। इसलिए बेहतर होगा कि आप एक फर्स्ट एड बॉक्स पहले से ही बनाकर रख लें, ताकि हल्की-फुल्की चोट लगने पर तुरंत घर पर उपचार किया जा सके। पूरे दिन तरह-तरह के व्यंजन और मिठाई खाने से पेट दर्द या बदहजमी की शिकायत हो सकती है। इसलिए दर्द निवारक दवा इसमें जरूर रखें। 


अगर रंगों से त्वचा में जलन हो रही हो तो एलोवेरा जेल से ठंडक और राहत मिल सकती है। इसके अलावा बैंड एड, एंटीसेप्टिक लोशन, पट्टी, रुई, दर्द निवारक स्प्रे, बुखार और बदन दर्द की दवाएं भी इस किट में जरूर रखें। आंखों की जलन के लिए अपने डॉक्टर से पूछ कर कोई आई ड्रॉप भी किट में रखा जा सकता है। घर में कोई बीमार है, तो उनकी दवा चेक कर लें। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा