कोरोना वायरस- लॉ स्टूडेंट ने एसपी को भेजी एफआईआर, डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप
भीलवाड़ा। बांगड़ अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही से भीलवाड़ा में फैले कोरोना वायरस को लेकर लॉ स्टूडेंट ने ई-मेल से एफआईआर पुलिस अधीक्षक को भेजी है। पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर ने मामले की जांच के बाद ही एफआईआर दर्ज करने के सुभाषनगर पुलिस को निर्देश दिये हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, टोंक जिले के निवाई की लॉ-स्टूडेंट आकृति शर्मा ने रविवार को जरिये ई-मेल पुलिस अधीक्षक को एफआईआर भिजवाई है। इसमें कहा गया कि बृजेश बांगड़ अस्पताल के डॉक्टरों ने गौर लापरवाही बरती है, जिससे कोरोना वायरस की बीमारी फैली है। इसे लेकर मामला दर्ज किया जाये। उधर, पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर न एफआईआर पर सुभाषनगर पुलिस को मामले की जांच के बाद ही एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें