मीडिया पर फर्जी खबरों से अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही
भीलवाड़ा (हलचल)। मुख्यमंत्री द्वारा भीलवाड़ा में किसी के भी खिलाफ कार्यवाही के कोई आदेश नहीं दिए हैं। झूठी खबरें चलाने वालों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा सकती है।
जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने हलचल को बताया कि इस तरह की जानकारी सामने आई है कि मुख्यमंत्री के नाम पर यह कहा जा रहा है कि उन्होंने कार्यवाही के आदेश दिए हैं। ऐसा कुछ भी नहीं है। उन्होंने मिथ्यात्मक खबरों से परहेज करने की सलाह दी और मीडिया के नाम पर फर्जी खबरों से अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें