निवेशकों के पांच लाख करोड़ रुपये डूबे

नई दिल्ली /सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार की स्थिति है। कोरोना वायरस के काबू में न आने से आर्थिक अनिश्चय के माहौल और तेल के दामों में गिरावट की वजह से बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। यस बैंक के बढ़ते संकट और डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोर शुरुआत ने भी निवेशकों का मनोबल गिराया। दोपहर डेढ़ बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का सेंसेक्स 2437 अंक यानी 6.52 प्रतिशत गिरकर 35,126 पर आ गया। निफ्टी में भी 667 अंकों यानी 6 प्रतिशत की गिरावट हुई और यह 10,322 के स्तर पर आ गया। निफ्टी सालभर के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। 


शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान ही भारी गिरावट के चलते निवेशकों के करीब पांच लाख करोड़ रुपये डूब गए। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को कारोबार के अंत में 1,44,31,224.41 करोड़ रुपये था, जो गिरकर 1, 39,39,640.96 रुपये रह गया। कारोबारियों का अनुमान है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में मंदी की आशंका गहराने के चलते शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख है। सेंसेक्स के सभी शेयर घाटे में चल रहे हैं। ओएनजीसी, रिलायंस, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक और इन्फोसिस गिरने वाले प्रमुख शेयर रहे। 


शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान सकल आधार पर विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3,594.84 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,543.78 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की। कारोबारियों ने बताया कि तेल कीमतों में भारी गिरावट और वैश्विक स्तर पर अनिश्चिय के माहौल को देखते हुए घरेलू बाजार में निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि विदेशी फंडों के बाहर जाने से बाजार की धारणा पर नकारात्मक असर पड़ा। यस बैंक के संकट से बी बैंकिंग क्षेत्र की स्थिरता को लेकर चिंताएं जताई जा रही हैं। 


सोमवार को सत्र की शुरुआत में ही सेंसेक्स शुक्रवार के बंद 37576.62 की तुलना में 626.42 अंक गिरकर 37 हजार से नीचे 36950.20 अंक पर खुला। कारोबार के शुरू से ही चौतरफा बिकवाली का दबाव रहने से करीब 1200 अंक नीचे 36388.28 अंक पर आ गया। इसके बाद मामूली सुधार से 36427.44 अंक हो गया। निफ्टी भी कारोबार के शुरू से ही बिकवाली के दबाव में रहा और 332 अंक नीचे 10657.95 अंक पर आ गया। निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 लाल और चार हरे निशान में थे। 


पिछले सत्र यानी शुक्रवार को भी न शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल रही थी। कारोबार की समाप्ति पर बीएसई का सेंसेक्स 893.99 अंक और निफ्टी भी 289.45 अंक गिरकर क्रमश: 37,576.62 और 10,979.55 अंक पर बंद हुआ था।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार